मैडम रजनी रावत ने कोरोना राहत कोष में दिए 11 लाख रुपए, समाज सेवा में पेश की मिसाल

देहरादून। कोरोना महामारी के कठिन समय में मैडम रजनी रावत जी ने एक बार फिर सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए मुख्यमंत्री राहत कोष (CMRF) में ₹11 लाख रुपये का सहयोग दिया है। उनका यह योगदान न केवल जरूरतमंदों के लिए सहारा बना, बल्कि समाज सेवा के क्षेत्र में एक प्रेरणादायक उदाहरण भी पेश करता है।

मैडम रजनी रावत जी लंबे समय से जनहित में कार्य करती आ रही हैं और हर आपदा व चुनौती के समय आगे बढ़कर सहयोग करती हैं। उनके इस उदार प्रयास की प्रशंसा हर ओर हो रही है।